Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बिहार में एनडीए में हुआ सीट बंटवारा, बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर लड़ेगी

New Delhi: बीजेपी महासचिव और बिहार के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने सोमवार को राज्य में एनडीए गठबंधन सहयोगियों के लिए सीट बंटवारे की घोषणा की। विनोद तावड़े ने बताया कि बीजेपी 17 सीटें और जेडीयू 16 सीटों पर लड़ेगी। लोक जनशक्ति पार्टी के हिस्से में पांच सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक- एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। 

बीजेपी के हिस्से में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजिजारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम  आई हैं। 

जेडीयू के हिस्से में वाल्मिकीनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर की सीटें आई हैं। 

एलजेपी (रामविलास) को वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई सीट दी गई है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को गया और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को काराकाट सीट मिली है।