Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

जम्मू कश्मीर: हमले के एक दिन बाद पुंछ में तलाशी अभियान जारी, जीओसी और डीजीपी ने भी दौरा किया

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए और दो घायल हैं। हमले के एक दिन बाद सुरक्षा कर्मियों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के पहाड़ी इलाकों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी आर. आर. स्वैन ने इलाके का दौरा किया और सेना समेत पुलिस के आला अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की। निगरानी के लिए सुरक्षा कर्मियों की तरफ से हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही आतंकवादियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों भी लाए गए हैं। 

अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के लिए जा रहे सेना के वाहनों पर सुरनकोट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में धेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर लगभग 3.45 बजे हमला किया।

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि घात लगाकर किए गए हमले में स्टील कोर बुलेट समेत हथियारों के पैटर्न और इस्तेमाल को जानने के लिए घटनास्थल पर जांच की जा रही है।