Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तंजावुर में समुद्र में उफान, मछली पकड़ने पर लगी रोक

तमिलनाडु में तंजावुर के पास हिंद महासागर का जलस्तर अचानक बढ़ने से प्रशासन ने मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पट्टुकोट्टई के पास अथिरमपट्टिनम झील के किनारे समुद्र का जलस्तर 100 मीटर ऊपर पहुंच गया है। 

महासागर के पास  केवल उन ही मछुआरों को जाने की इजाजत है जो पावरबोट के अलावा पाइपर बोट का इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान कुछ नाव कीचड़ में फंस भी गईं थी, नाव को बचाने के लिए मछुआरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।  मछुआरों ने सरकार से नहर को गहरा करने की मांग की है, ताकि समुद्र में पानी कम होने पर भी नाव भेजी जा सकें।