Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी के ‘पप्पू यादव’ बन रहे सपा विधायक, डॉक्टरों की ‘मनमानी’ फीस के खिलाफ खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश की सियासत में सपा विधायक अतुल प्रधान बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. पप्पू यादव जिस तरह से बिहार को कोशी इलाके में डॉक्टरों की महंगी फीस के खिलाफ लेकर मोर्चा खोल रखा था, उसी तरह अतुल प्रधान भी डॉक्टरों के द्वारा मनमानी रकम वसूले जाने के खिलाफ उतर गए हैं. अतुल प्रधान पिछले दिनों गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर हंगामा किया था. अब विधानसभा के इसी सत्र में इस मुद्दे को उठाने और 4 दिसंबर को धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है तो दूसरी तरफ डॉक्टर भी सड़क पर उतर गए हैं.

सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान और मेरठ के डॉक्टरों का मामला गरमाता जा रहा है. न्यूटिमा अस्पताल के मामले को लेकर आईएमए के पदाधिकारियों ने मगंलवार को अतुल प्रधान के खिलाफ शहर में पैदल मार्च निकाल कर मेरठ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के दौरान डॉक्टरों के बीच एक 60 वर्षीय एक व्यक्ति भी पहुंच गया. यह बुजुर्ग व्यक्ति ने न्यूटिमा अस्पताल डॉक्टर का नाम लेते हुए भारी भरकम बिल बना कर रुपए लेने का आरोप लगा. इसके चलते टकराव की स्थिति बन गई और डॉक्टरों ने बुजुर्ग के साथ धक्का मुक्की के आरोप लगे.