Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सब्जी बेचने वाले अब्दुल खालिद का बेटा SDM, BPSC में मिला 40वां रेंक

68वीं BPSC का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बीपीएससी की टॉपर बनी है पटना की रहने वाली प्रियांगी मेहता. दूसरा स्थान मिला है जहानाबाद के अनुभव को जबकि तीसरे स्थान पर प्रेरणा सिंह रही है. इसके साथ ही कई ऐसे गुदड़ी के लाल हैं जो बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर अधिकारी बने हैं. ऐसे ही एक गुदड़ी के लाल हैं सैफ अली. मुजफ्फरपुर के सैफ अली का नाम भले ही किसी फिल्मी हीरो से मिलता है लेकिन ये रील लाइफ नहीं रियल लाइफ के हीरो हैं. सैफ अली को BPSC 68वीं परीक्षा में 40वां रेंक मिला है. उनका चयन SDM के लिए हुआ है.

वर्तमान में वह पूर्वी चंपारण के ढाका नगर परिषद में वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने नौकरी करते हुए ये सफलता प्राप्त की है. मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी मोहल्ले के रहने वाले सैफ अली ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. सैफ की सक्सेस स्टोरी बड़ी प्रेरणादायक है. उनके पिता सब्जी बेचने का काम करते थे. पिता ने कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया और अब बेटे ने अधिकारी बनकर पिता के जी तोड़ मेहनत का सफल परिणाम दिया है.