Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पंजाब पुलिस मुख्यालय पर रॉकेट से हमला, सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की साजिश रची

मुख्यालय पर हमला करने के लिए आरपीजी को पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई की आड़ में अवैध रूप से पाकिस्तान सीमा के माध्यम से भारत में तस्करी कर लाया गया था। गृह मंत्रालय की अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि लांडा और उसके सहयोगी भारत में हत्याओं जबरन वसूली और अन्य राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देकर शांति कानून और व्यवस्था को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं।

सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित लांडा पिछले साल मोहाली में पंजाब राज्य खुफिया मुख्यालय की इमारत पर दागे गए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) के जरिए हुए आतंकी हमले में भी शामिल था। इतना ही नहीं, लांडा ने पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से आईईडी, अत्याधुनिक हथियार, विस्फोटक आदि भी भेजे हैं।