Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बिहार: बेगुसराय में बदमाशों के हौंसले बुलंद, गन प्वाइंट पर ज्वैलर के कर्मचारी से लूटा लाखों का सोना-चांदी

बिहार के बेगुसराय में रविवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान के कर्मचारी से गन प्वाइंट पर लाखों का सोना-चांदी लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।

लूट की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की ये सनसनीखेज वारदात बड़ी दुर्गा इलाके के छोटी बलिया के पास हुई है।

दुकान के कर्मचारी रवींद्र कुमार ने बताया कि वो एक बैग में लगभग सात-आठ किलो चांदी और 450-500 ग्राम सोना ले जा रहा था, जो लूट लिया गया। मारपीट में घायल होने के बाद कुमार को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बलिया पुलिस लूट की जांच कर रही है।