Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पैसा लेकर भर्ती करने के आरोपों पर आई रिपोर्ट

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में प्रवेश और बिस्तर पाने के लिए भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों में कोई दम नहीं पाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गठित एक समिति की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई. आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने आरोप लगाया कि सफदरजंग अस्पताल और एम्स में प्रवेश और बिस्तर पाने के लिए दलालों को रिश्वत दी जा रही है.

दिलीप पांडे ने कैंसर की एक मरीज के मामले का जिक्र किया. उसे अस्पताल में प्रवेश से इनकार कर दिया गया था. आप नेता ने कहा कि लड़की को दिल्ली सरकार के कैंसर संस्थान से रेफर किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उसके रिश्तेदार एम्स और सफदरजंग अस्पताल के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उन्हें बिस्तर नहीं मिला. घटना के संबंध में एम्स दिल्ली ने जांच की और निदेशक को भेजे पत्र में कहा कि मरीज फैजा को 26 अक्टूबर से 23 नवंबर तक राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका इलाज किया गया था.