Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बागी बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने शिमोगा लोकसभा सीट से पर्चा भरा

कर्नाटक के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बागी बीजेपी नेता क.े एस. ईश्वरप्पा ने शुक्रवार को शिमोगा लोकसभा सीट से पर्चा भरा।पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ने से पीछे हटने के लिए पार्टी नेतृत्व उन्हें मना रहा था लेकिन वो नहीं माने और अपना नामांकन दाखिल किया।

ईश्वरप्पा ने येदियुरप्पा और उनके बेटे बी. वाई. विजयेंद्र को अपने बेटे को टिकट नहीं मिलने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। विजयेंद्र पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष और शिकारीपुरा से विधायक हैं। बागी नेता ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी 'पिता और पुत्रों' के नियंत्रण में है और अगर पार्टी वंशवाद की राजनीति से लड़ना चाहती है तो इसकी शुरुआत राज्य से करनी चाहिए।