Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

2024 के लिए तैयार, यूपी में बीजेपी जीतेगी 80 लोकसभा सीटें

यूपी के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता ब्रजेश पाठक का कहना है कि 2024 के लिए हम सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने जा रही है. ऐसा नहीं है कि केवल डिप्टी सीएम ही 80 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं, बल्कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है. दरअसल, कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है, जिस पार्टी की सूबे में पकड़ होगी वो केंद्र में अपना दबदबा कायम रख सकेगा.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मिशन मोड में रणनीति बनाने और मतदाताओं तक अपनी बात को पहुंचाने में जुटगई है. नए साल पर बीजेपी ने दावा किया है कि लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे में पार्टी क्लीन स्वीप करेगी. इस क्लीन स्वीप के जरिए पार्टी सीधा मैसेज दे रही है कि विपक्षी इंडिया गठबंधन के कोई मायने नहीं हैं और वह बिल्कुल साफ हो जाएगा.