Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सड़कों पर दिखा रावण, दोपहिया चालकों से की यातायात के नियम मानने की अपील

हरियाणा: गुरुग्राम की सड़कों पर रावण ने दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। ट्रैफिक पुलिस के जागरूकता अभियान के तहत गुरुग्राम की सड़कों पर रावण की वेशभूषा में एक व्यक्ति ने दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी।

रावण ने दो पहिया वाहन चालकों को रोककर और उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दी। रावण ने दो पहिया वाहन चालकों को ये भी याद दिलाया कि केवल उसी के पास 10 सिर हैं, बाकियों के पास एक ही सिर है। इसलिए उसे सुरक्षित रखें।

इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के साथ डीसीपी भी मौजूद थे। उन्होंने भी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही दुर्घटनाओं से बचने के लिए यात्रियों को हेलमेट पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की सलाह दी।

सोमवार को शहर के कई इलाकों में यातायात सुरक्षा अभियान चलाया गया। पुलिस के मुताबिक इस तरह का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और ड्राइवरों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखे तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।