Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रमन सिंहः 3 बार छत्तीसगढ़ के CM, केंद्र में मंत्री, BJP में VP,

डॉक्टर रमन सिंह छत्तीसगढ़ की सियासत के सबसे बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं. छत्तीसगढ़ में लगातार 3 बार मुख्यमंत्री रहे भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रमन सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं, साथ ही उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी 5 साल का लंबा इंतजार खत्म कर फिर से छत्तीसगढ़ में सत्ता पर काबिज होगी. मुख्यमंत्री बनने से पहले रमन सिंह केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं.

डॉक्टर रमन सिंह राज्य के राजनंदगांव जिले की राजनंदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने रमन सिंह के मुकाबले गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है. चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्र में अपने हलफनामे में रमन सिंह ने बताया कि उनके पास 7.07 करोड़ की संपत्ति है. रमन सिंह के पास 57 तोला सोना है जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है. साथ ही उनके पास 4 किलो चांदी भी है. जबकि उनकी पत्नी वीणा सिंह के पास 235 तोला सोना है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 18 किलो चांदी भी है. साथ ही 7.5 कैरेट का एक हीरा भी है जिसकी कीमत 22.50 लाख रुपया है.