Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

असम में दर्ज हुई FIR तो भड़के राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम के गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोक दिया गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद जमकर बवाल काटा और प्रदर्शन किया. कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दिए और असम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया. हिमंत के एक्शन पर राहुल भड़क गए. उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा को सबसे भ्रष्ट सीएम करार दिया है.

राहुल गांधी ने कहा कि असम में समस्या स्पष्ट है, इस राज्य के मुख्यमंत्री देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. मुझे मंदिर, विश्वविद्यालय जाने से रोकना, पदयात्रा रोकना डराने-धमकाने के हथकंडों का हिस्सा है, हम डरेंगे नहीं. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई और करीब 100 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए और 6000 किलोमीटर की दूरी तय कर यह 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.