Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राहुल गांधी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, पूजा-अर्चना के बाद की सेवा

अमृतसर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंचे. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सेवा की। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार सुबह 11:15 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरे. पंजाब कांग्रेस ने कहा कि गांधी शहर के निजी दौरे पर हैं. गांधी को मंदिर में दूसरे श्रद्धालुओं के साथ बातचीत करते हुए बर्तन धोते देखा गया.

अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने अपने एक्स पर पोस्ट  किया, "श्री @RahulGandhiजी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के लिए अमृतसर साहिब आ रहे हैं। ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है। उनकी निजता का सम्मान करें। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इस यात्रा के लिए शारीरिक रूप से मौजूद न हों। आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन दिखा सकते हैं और अगली बार उनसे मिल सकते हैं। सतनाम श्री वाहेगुरु।"

आपको बता दें कि, राहुल गांधी का पंजाब दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब 2015 के ड्रग्स मामले में पार्टी विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनाव है। पार्टी के कुछ नेता 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में आप के साथ गठबंधन के भी विरोध में हैं।