Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 'जन विश्वास यात्रा' से पहले मंदिर में की पूजा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी 'जन विश्वास यात्रा' शुरू करने से पहले पटना के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की, इस दौरान उनके पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। मुजफ्फरपुर रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने गायों को चारा भी खिलाया।

तेजस्वी की बेटी भी उनके साथ नजर आईं, इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि "जो जनता हमारी मालिक है, हमारी पार्टी को लगातर प्यार, आशीर्वाद, समर्थन देने का काम किया। लगातार दो चुनाव से बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है और आने वाले समय में जनता हम लोगों के साथ खड़ी रहेगी और आप सब लोग जान रहे हैं कि नीतीश कुमार जी का कोई विजन नहीं है और न ही गठबंधन बदलने की कोई वजह है।"

अपने बेटे की कामयाबी के लिए लालू यादव ने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया, 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान तेजस्वी के 11 दिनों के अंदर राज्य के सभी 38 जिलों को कवर करने की उम्मीद है, अपनी यात्रा ये तेजस्वी बिहार की जनता का विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे, मोतिहारी में रात्रि विश्राम से पहले तेजस्वी का सीतामढी और शिवहर में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

तेजस्वी यादव का कहना है कि "जो जनता हमारी मालिक है, हमारी पार्टी को लगातर प्यार, आशीर्वाद, समर्थन देने का काम किया। लगातार दो चुनाव से बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है और आने वाले समय में जनता हम लोगों के साथ खड़ी रहेगी और आप सब लोग जान रहे हैं कि नीतीश कुमार जी का कोई विजन नहीं है और न ही गठबंधन बदलने की कोई वजह है। तो आज माता की ममता, पिता की क्षमता और पत्नी के साथ, जो हमारा लोकधर्म है उसकी प्रधानता के साथ आज हम लोगों के बीच जा रहे हैं।"

इसके साथ ही आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव "पूरा आशीर्वाद है। बहुत काम किया है। जनता से मेरी अपील है कि इसका पूरा मनोबल बढ़ाए।" तो राबड़ी देवी ने कहा कि "वो जनता के बीच जा रहा है और अपनी बात रखेगा। बिहार के लोग इतने मूर्ख नहीं हैं। नीतीश जी ने पाला बदलकर गलत काम किया। वो हमें किसी भी चीज के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते। वो हमेशा अपने हिसाब से चलते हैं।"