Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गांधी परिवार से उठे सिंधिया परिवार पर सवाल

प्रदेश में चुनाव से महज एक दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक बयान की खूब चर्चा है. प्रियंका ने दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधिया ने ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया है. प्रियंका का यह भी कहना था कि सिंधिया परिवार की परंपरा ही विश्वासघात की रही है और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसी को निभाया है.

ऐसा कहते हुए प्रियंका का इशारा ज्योतिरादित्य सिंधिया की उस बगावत की ओर था जो उन्होंने साल 2020 में कांग्रेस के कई विधायकों के साथ की थी. इसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार गिर गई.