Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पंजाब पुलिस ने आतंकी मोड्यूल का किया भांडाफोड़, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार आतंकी गिरफ्ताऱ

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने शनिवार को आतंकी माड्यूल का खुलासा किया है। पुलिस ने प्रतिबंधित खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इन लोगों को इनके आका टारगेट किलिंग का आदेश देते थे।
 
पुलिस ने इनके पास से छह पिस्टल और 275 कारतूस बरामद किया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर डीजीपी गौरव यादव ने पोस्ट कर बताया कि एसएएस नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आतंकी माड्यूल से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैं। ये टारगेट किलिंग के लिए काम करते थे।

राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा कि मॉड्यूल को पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर रिंडा से सहायता मिल रही थी। इसमें इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) भी मदद कर रहा था। गौरव यादव ने बताया कि ड्रोन से हथियार की स्मगलिंग की जा रही थी।