Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पुणे का अनोखा प्रेम, चिड़ियों से करती है प्रेम

महाराष्ट्र के पुणे की स्मिता पासलकर का सात साल से चिड़ियों से खास रिश्ता बन हुआ है। उनके घर में नियमित रूप से चिड़ियां खाने आती हैं। चिड़ियों को खिलाना और उनकी देखभाल स्मिता का जुनून बन गया है। स्मिता का परिवार इस काम में उनका पूरा सहयोग करता है। स्मिता के पति और बेटे को चिड़ियों के साथ उनके लगाव पर गर्व है।

स्मिता ने बताया कि सात साल पहले अपने मौजूदा घर में आने पर उन्होंने चिड़ियों को खाना खिलाना शुरू किया। धीरे-धीरे उनका चिड़ियों के साथ करीबी रिश्ता बनता गया। अब स्मिता और उनका परिवार स्कूलों में वर्कशॉप आयोजित करता है। वर्कशॉप में पेड़ लगाने, चि़ड़ियों को खाना खिलाने जैसी चीजों को आगे बढ़ाया जाता है। साथ ही चिड़ियों को पिंजड़े में कैद रखने से मना करता है।