Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कर्नाटक: पंचमसाली लिंगायत समुदाय का विरोध प्रदर्शन, टू ए कैटेगरी के तहत आरक्षण की मांग

पंचमसाली लिंगायत समुदाय ने कर्नाटक के बेलगावी में संतों के नेतृत्व में टूए श्रेणी के तहत आरक्षण और सभी लिंगायत उप-संप्रदायों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि उन्हें विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि सिद्धारमैया सरकार ने उनकी मांगों की अनदेखी की है।

पंचमसाली लिंगायत समुदाय अपने लोगों की शैक्षिक और पेशेवर जरूरतों को पूरा करने के लिए ओबीसी कोटा के भीतर ज्यादा आरक्षण की मांग कर रहा है। समुदाय की मांग है कि उन्हें टू ए की 15 प्रतिशत ओबीसी कैटेगरी में शामिल किया जाए।