Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

गाड़ी से उतरकर सड़क पर चलने लगीं राष्ट्रपति मुर्मू, लोगों का किया अभिवादन और बच्चों को बांटी चॉकलेट

बिहारः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को बिहार के गया में उस समय सबको हैरान कर दिया जब उन्होंने अचानक अपना काफिला रोका और अपनी कार से उतरकर सड़क पर पैदल चलने लगीं। इस दौरान उन्होंने सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों का हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। साथ ही उन्होंने कुछ बच्चों को चॉकलेट भी बांटी। राष्ट्रपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आईं थीं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनका काफिला हवाईअड्डे की ओर जा रहा था।

जब काफिला डेल्हा इलाके के पास पहुंचा, तो वो अचानक अपनी गाड़ी से उतर गईं और पैदल चलने लगीं। इस दौरान उन्होंने घंटों से उनका इंतजार कर रहे लोगों से मुलाकात की, उनका अभिवादन किया और कुछ से हाथ भी मिलाया। प्रत्यक्षदर्शी निर्मली देवी ने बताया, "राष्ट्रपति ने डेल्हा की सड़क पर लंबी सैर की। उन्होंने सड़क के दोनों ओर एकत्र लोगों की ओर हाथ हिलाया। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट बांटी। उन्होंने कुछ बच्चों से हाथ भी मिलाया।"

कुछ दूर पैदल चलने के बाद राष्ट्रपति लोगों को अलविदा कहते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं। इस दौरान लोगों में राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए काफी उत्साह देखा गया। राष्ट्रपति अपनी तीन दिवसीय बिहार यात्रा समाप्त कर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। इससे पहले दिन में, राष्ट्रपति यहां सीयूएसबी के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। इससे पहले, उन्होंने बोधगया का दौरा किया और बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र मंदिर महाबोधि मंदिर में प्रार्थना की।

राष्ट्रपति गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना और मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं थीं। बुधवार को राज्य की अपनी यात्रा के पहले दिन, उन्होंने पटना में बिहार का चौथा कृषि रोड मैप (2023-2028) लॉन्च किया था। उसी दिन उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच पटना सिटी में श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के दर्शन किये थे।