Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

हरियाणा: अमित शाह के दौरे के लिए तैयारियां जोरों पर, अंत्योदय सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

गुरुवार को अंत्योदय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा के करनाल दौरे से पहले तैयारियां जोरों पर हैं। अमित शाह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य बीजेपी कार्यकर्ता भी होंगे। सम्मेलन में आयुष्मान भारत योजना, पेंशन योजना के लाभार्थियों को भी बुलाया गया है।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का फायदा ले रहे परिवारों को सम्मानित करने के लिए अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।

हरियाणा सरकार की 'दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना' के तहत परिवार सूचना डेटा रिपोजिटरी (एफआईडीआर) के डेटा के आधार पर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या स्थाई दिव्यांगता पर वित्तीय मदद दी जाएगी। छह साल से 60 साल की उम्र तक जिनकी सालाना आमदनी 1.80 लाख रुपये से कम हो, उन्हें इस योजना के तहत मृत्यु या स्थाई दिव्यांगता होने पर उम्र के आधार पर मदद दी जाएगी।