Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शिवराज सिंह को मध्य प्रदेश से दूर करने की तैयारी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. एमपी में सीएम की रेस में मोहन यादव से पिछड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान की भूमिका को लेकर सभी निगाहें टिकी हुई हैं. उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा में कुछ जगह जाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और शिवराज सिंह ने दक्षिण के राज्यों में जाने का तय किया है, जिसके बाद कहा जाने लगा है कि उन्हें मध्य प्रदेश से दूर ले जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट करने आया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते उनके नेतृत्व में हम काम करते हैं. वह मार्गदर्शक भी हैं और मित्र भी हैं क्योंकि युवा मोर्चा में जब वह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो मैं राष्ट्रीय सचिव था. लंबे समय तक हम लोगों ने साथ काम किया है. अगले काम के बारे में भी उन्होंने मुझसे चर्चा की है.

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता के नाते मैंने पहले कई बार कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का काम मेरे लिए मिशन है, राष्ट्रीय सेवा का जनता की सेवा का और जब आप

 मिशन में काम करते हैं तो आप यह तय नहीं करते है कि आप क्या करेंगे यह मिशन तय करता है कि आप क्या काम करेंगे. वह मेरे लिए काम तय करेंगे