Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

प्रतुल शाहदेव ने कल्पना सोरेन से की अपील, कहा- उम्मीद है कि वे हेमंत सोरेन के घोटालों से सबक लेंगी

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने राजनीति में कदम रख दिया है। कल्पना सोरेन के फैसले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कल्पना सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामेंगी और अच्छा काम करेंगी। 

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि वे कल्पना सोरेन से अपील करेंगे कि उनके पति हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री रहते जो घोटाला हुआ था वे उससे सीखेंगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक जेएमएम का रिश्ता भ्रष्टाचार से रहा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कल्पना पार्टी का नाम रोशन करेंगी और अच्छी राजनीति करेंगी।

जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान राजनीति में कदम रखने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे झारखंड के लोगों की मांगों के बाद राजनीति में कदम रख रही हैं। उन्होंने हेमंत सोरेन के वापस लौटने तक उनके विचारों पर काम करने और लोगों की सेवा करने का वादा किया।

कल्पना सोरेन के पास एमटेक और एमबीए की डिग्री है। उन्होंने स्कूली शिक्षा ओडिशा के बारीपदा में पूरी की और भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री हासिल की।