Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

जम्मू कश्मीर में मतदान केंद्रों पर जाने के लिए पोलिंग पार्टियां ने घोड़ों का किया इस्तेमाल

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। पहले चरण की वोटिंग के लिए कई मतदान केंद्रों पर पहुंचने में पोलिंग पार्टियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में पोलिंग अधिकारियों को बारिश जैसी विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए पहाड़ी इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच घोड़ों पर बैठकर मतदान केंद्र तक जाना पड़ा। भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ, चुनाव कर्मचारी अपनी चुनाव सामग्री के साथ सुबह-सुबह घोड़े पर सवार होकर डोडा के दूरदराज और ऊंचाई वाले डर्सा बेल्ट में बूथों पर पहुंचे।

मतदान दलों की रवानगी तीन निर्धारित केंद्रों गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज डोडा, तहसील कार्यालय डोडा और गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बॉयज़ भद्रवाह से की गई थी। उधमपुर संसदीय क्षेत्र में आज 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग हो रही है। यहां 8.45 लाख पुरुष और 7.77 लाख महिला वोटर हैं। कुल मतदाताओं में लगभग 23637 विकलांग शामिल हैं, इसके अलावा 100 साल से अधिक उम्र के 403 वोटर भी शामिल हैं।