Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू

Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हो गया। अधिकारी ने बताया कि टीकमगढ़ (एससी), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा।

अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर प्रदेश के कुल एक करोड़ 11 लाख 62 हज़ार 470 मतदाता 80 प्रत्याशियों का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। संबंधित सीटों पर पुरुष 58,32333, महिला 53,29972, थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 155 है। इन सीटों पर 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए है। एक हजार 136 मतदान केंद्र महिला मतदानकर्मी संचालित करेंगी। 

सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार सतना में मैदान में हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवार टीकमगढ़ में हैं, जहां सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य के 47 विधानसभा क्षेत्रों में फैले छह निर्वाचन क्षेत्रों में 2,865 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पानी, दवाएं जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।