Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पुलिस चिल्लाती रह गई सरेंडर-सरेंडर, 5 बदमाश बैंक से 16 लाख लेकर सामने से फरार

बिहार के आरा जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां नवादा थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह 6 बदमाश आए, सभी बैंककर्मियों को बंधक बनाया और 16 लाख रुपये लूट लिए. वारदात के दौरान इमरजेंसी अलार्म सुनकर डेढ़ सौ से अधिक संख्या में पुलिस वालों ने बैंक को घेर लिए. पुलिस ने पीए सिस्टम से बदमाशों को सरेंडर करने के लिए भी कहा, लेकिन बदमाश पुलिस के सामने से निकलकर बाइक में बैठे और मौके से फरार हो गए.

मामला आरा शहर में पकड़ी बजाज शो रूम के पास एक्सिस बैंक की शाखा का है. वारदात के बाद पुलिस अब बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने इस संबंध में डकैती के अलावा बैंक में लूटपाट, बंधक बनाने और मारपीट करने की धाराओं में केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक रोज की तरह सुबह 10 बजे बैंक स्टॉफ ने बैंक का ताला खोला और सभी कर्मचारी और अधिकारी अपनी अपनी सीट पर जाकर बैठ गए.