Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सपा के दांव से ही सपा को चित करने का प्लान

उत्तर प्रदेश का राज्यसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है. बीजेपी ने सपा के दांव से ही सपा को चित करने की रणनीति बनाई है. बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपने आठवें उम्मीदवार के तौर पर संजय सेठ के नाम का ऐलान कर समाजवादी पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है. राज्यसभा की 10वी सीट के लिए बीजेपी और सपा के बीच शह-मात का खेल होगा.

बता दें कि बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार संजय सेठ एक समय मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के करीबी रहे हैं. संजय सेठ उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी हैं. सपा ने ही उन्हें पहली बार 2018 में राज्यसभा भेजा था और समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. इससे संजय सेठ और सपा के रिश्तों को समझा जा सकता है. हालांकि सूबे की सियासी समीकरण बदल जाने के बाद संजय सेठ ने सपा छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. अब वे सपा के खिलाफ ही चुनावी मैदान में उतर गए हैं.