Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पल्लवी-ओवैसी के गठबंधन PDM ने 7 सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल यूपी के सियासी समर में कूद गई हैं। पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी गठबंधन ने यूपी की सात लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को एलान कर दिया है।

कौन कहां उम्मीदवार 
पल्लवी पटेल और ओवैसी के गठबंधन में जो लिस्ट जारी की गई है उसमें बरेली से सुभाष पटेल पीडीएम के लोकसभा प्रत्याशी होंगे। हाथरस से डॉक्टर जयवीर सिंह धनगर को टिकट दिया गया है। फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल को प्रत्याशी घोषित किया है। रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन को उम्मीदवार बनाया गया है। फतेहपुर से रामकिशन पाल को टिकट मिला है। भदोही से प्रेमचंद्र बिंद को कैंडिडेट बनाया है। चंदौली से जवाहर बिंद को प्रत्याशी घोषित किया है।