Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

PM मोदी आंध्र प्रदेश में एनडीए की 2 रैलियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश में एनडीए की दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उनके साथ गठबंधन सहयोगी टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी होंगे। पहली जनसभा पूर्वी गोदावरी जिले के राजमहेंद्रवरम में मौजूद वेमागिरि में दोपहर में होगी। इसके बाद, दूसरी रैली शाम में अनाकपल्ली में होगी। 

आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं। राज्य में 13 मई को वोटिंग होगी।  एनडीए के सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारा समझौते के तहत, टीडीपी को विधानसभा की 144 और लोकसभा की 17 सीट मिली हैं, जबकि बीजेपी लोकसभा की छह और विधानसभा की 10 सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, जनसेना लोकसभा की दो और विधानसभा की 21 सीट पर चुनाव लड़ रही है।