Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Gujarat: PM मोदी ने अहमदाबाद में किया साबरमती आश्रम का दौरा, स्मारक परियोजना की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने साबरमती आश्रम स्मारक परियोजना की विकास योजनाओं की समीक्षा भी की। 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए महात्मा गांधी की शिक्षा और सीख को जिंदा रखना है।

सरकार की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस महत्वाकांक्षी परियोजना का लक्ष्य साबरमती आश्रम के आसपास के बुनियादी ढांचे को नए सिरे से बनाना, विजिटर्स को अत्याधुनिक सुविधाएं देना और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित एक विश्व स्तरीय स्मारक बनाना है।

प्रेस रिलीज के अनुसार, इस मास्टरप्लान के तहत आश्रम की मौजूदा पांच एकड़ जमीन, जिसे महात्मा गांधी ने 1917 में अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर बनाया था, को 55 एकड़ तक फैलाना है। साथ ही इस परियोजना के तहत 36 मौजूदा इमारतों की मरम्मत की जाएगाी। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इमारतों में महात्मा गांधी के जीवन के पहलुओं के साथ-साथ आश्रम की विरासत को दिखाने के लिए इंटरैक्टिव प्रदर्शनियां और एक्टिविटीज होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी नए सिरे से बनाए गए कोचरब आश्रम का भी उद्घाटन करेंगे, जो 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के बाद महात्मा गांधी का बनाया पहला आश्रम था। सरकार इसे एक स्मारक और पर्यटन स्थल के रूप में संरक्षित करेगी।