Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एमपी में जीत के पीछे पीएम मोदी का विजन, जानिए परिणाम के बाद क्या बोले सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में पार्टी की सफलता के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सामूहिक कोशिशों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा राज्य चुनावों में बीजेपी के बहुमत हासिल करने का भरोसा था।

उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के प्रति अगाध श्रद्धा और अथाह विश्वास। उनका मार्गदर्शन और स्नेह मध्य प्रदेश पर बना रहा और आक्रामक प्रचार उन्होंने किया। हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति, नड्डा जी का मार्गदर्शन, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा जी, उनके दौरे, उनका मार्गदर्शन, पूरे नेतृत्व ने जबरदस्त काम किया मिलकर। हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी, महामंत्री जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनथक परिश्रम किया। शिव प्रकाश जी हों, भूपेंद्र यादव जी हों या अश्विनी वैष्णव जी हों, सबका साथ और सहयोग मिला।"

उन्होंने कहा कि "डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए, उन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का असर देखने को मिला।" "चाहे वो महिला सशक्तीकरण की अगली कड़ी के रूप में लाडली बहना हो, या प्रधानमंत्री आवास योजना हो, या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो, या प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हो, उनको, सबको आदर्श ढंग से हमने लागू करने की कोशिश की।"

बीजेपी राज्य में सत्ता बरकरार रखने की राह पर है। दोपहर 2:45 बजे के रुझानों के मुताबिक पार्टी राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 161 पर आगे चल रही थी। कांग्रेस 67 सीट पर आगे थी।