Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Gujarat: नए रूप में दिखेगा बापू का आश्रम, 12 मार्च को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

गुजरात में साबरमती नदी के तट पर ऐतिहासिक गांधी आश्रम का ₹1,200 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। 12 मार्च की सुबह पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे। वे आश्रम भूमि वंदना कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कर पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे।

अभी गांधी आश्रम पांच एकड़ में फैला हुआ है, और पुनर्निर्माण के बाद, यह 55 एकड़ में फैल जाएगा। हृदय कुंज समेत 20 इमारतों की विरासत को उनके ऐतिहासिक महत्व को बनाए रखने के लिए संरक्षित रखा जाएगा।

हालांकि अभी पीएम मोदी केवल पूरे प्रोजेक्ट का "भूमि पूजन" समारोह करेंगे। जब ये प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तब बापू के बारे में और बहुत कुछ जानने को मिलेगा। आश्रम के पुनर्निर्माण से देश-दुनिया के लोग काफी उत्साहित हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा सख्त कर दी गई है। आश्रम के आस-पास की निगरानी पुलिस कर रही है। आश्रम में बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे।