Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पीएम मोदी की अगले हफ्ते जम्मू में रैली, कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे

Jammu-Kashmir: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन और एक रैली को भी संबोधित करेंगे। अपनी जम्मू कश्मीर की यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री सांबा के विजयपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रियासी जिले में चिनाब पर सबसे ऊंचे रेलवे पुल, उधमपुर में देविका परियोजना, आईआईएम जम्मू और शाहपुर-कांडी बांध परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

नदी तट से 359 मीटर ऊपर बना 1.3 किलोमीटर लंबा चिनाब रेल पुल, कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर के सफर को आसान बनाएगा। ये पुल पेरिस के मशहूर एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। चिनाब रेल पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है।

अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी 33 किलोमीटर से ज्यादा लंबे बनिहाल-सांबर खंड का भी उद्घाटन कर सकते हैं, जो ट्रेन संचालन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ट्रेन के माध्यम से कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बचे हुए काम को मई तक पूरा कर लिया जाएगा।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर, खासकर उधमपुर हमेशा प्रधानमंत्री की प्राथमिकता सूची में रहा है। उन्होंने उधमपुर और कठुआ के बीच वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज के लिए रेल मंत्रालय को धन्यवाद भी दिया।