Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी सत्ता में आई तो तेलंगाना को अपना पहला ओबीसी सीएम मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी तो तेलंगाना को पहला ओबीसी मुख्यमंत्री मिलेगा। हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए और बीजेपी ओबीसी के कल्याण के बारे में सोचती है और उन्हें प्रतिनिधित्व देती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा दलित, पीड़ित, वंचित, पिछड़े वर्ग, आदिवासियों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है। 

पीएम मोदी ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब हमने एपीजे अब्दुल कलाम को देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया था। 1996 में जब आदिवासी नेता पी. ए. संगमा का नाम लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुना गया, तब अटल जी ने इस फैसले का समर्थन करने का फैसला किया था। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दलित समुदाय से आने वाले रामनाथ कोविन्द को भारत का राष्ट्रपति नियुक्त किया। बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि जब 2014 में बीजेपी सत्ता में आई तो उन्हें देश का पहला ओबीसी प्रधानमंत्री चुना गया।