Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जयपुर में शादी के कार्ड पर छपवाई पीएम मोदी की तस्वीर, लिखा 'अब की बार 400 पार'

राजस्थान के जयपुर के माधोपुर गांव में रहने वाले एक परिवार ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने परिवार के एक सदस्य की शादी करने का फैसला दो साल पहले लिया था और अब उसे चुनाव के दौरान पूरा करने की तैयारी है। 

दूल्हे के भाई ने बताया कि शादी का कार्ड छपवा लिया गया है। इस कार्ड पर पीएम मोदी की तस्वीर और राम मंदिर की तस्वीर छपवाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोकसभा चुनाव में मतदान कर शादी में जरुर पधारें। 

शादी के कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ ही उनका नारा 'अबकी बार 400 पार' और 'फिर एक बार मोदी सरकार' भी छपा हुआ है। परिवार के लोग लोकसभा चुनाव के दौरान अपने घर के सदस्य की शादी होने से बहुत खुश हैं और पीएम मोदी के देश के प्रति की गई उपलब्धि को भी बता रहे हैं। राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे।