Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पीएम मोदी ने जम्मू को दी बड़ी सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क सहित 30,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर में भर्ती हुए लगभग 1,500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए और ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया।

 पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रींगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित दूसरे रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके बाद घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन तथा बारामूला स्टेशन के बीच रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। पूरे देश में शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विकास की दिशा में बढ़ाये गए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में प्रधानमंत्री लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन  परियोजनाओं में आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस), कानपुर में उन्नत प्रौद्योगिकियों पर एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्थान, और देवप्रयाग (उत्तराखंड) में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के परिसरों के लिए स्थाई परिसर शामिल हैं।   

 जिसमें राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम उन्नत प्रौद्योगिकियों वाला एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्थान, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर के स्थायी परिसर और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) के दो परिसर शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी, जो लगभग 40,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला नया टर्मिनल भवन भीड़भाड़ के दौरान लगभग 2000 यात्रियों को सेवा प्रदान करने वाली आधुनिक सुविधाओं से लैस है।