Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राजकोट के एक गांव में वोटिंग न देने पर भरना पड़ता है जुर्माना

गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीट पर सात मई को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक राज्य में चुनाव प्रचार रविवार शाम छह बजे खत्म हो गया। गुजरात के राजकोट जिले का एक गांव प्रचार अभियान से पूरी तरह अछूता रहा। राज-समढियाला गांव के लिए ये कोई नई बात नहीं है। इस गांव में चार दशक से ज्यादा समय से किसी तरह का चुनाव प्रचार नहीं हुआ। फिर भी यहां भारी वोटिंग होती है।

इसकी वजह है कि वोट नहीं देने वाले को ग्राम पंचायत को जुर्माना भरना पड़ता है। सामुदायिक मामलों के लिए राज-समढियाला आदर्श गांव होने की मिसाल कायम करता है। चुनाव के लिए प्रतिबद्धता के अलावा यहां पक्की सड़कें, सोलर ऊर्जा से बिजली और स्थानीय स्तर पर विवादों को हल करने की परंपरा है।