Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मिजोरम के वैरेंगटे गांव में घर में आग लगने से एक की मौत

मिजोरम के कोलासिब जिले के वैरेंगटे गांव में को एक घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग सीमावर्ती गांव में मौजूद एक पारंपरिक असम-प्रकार के घर में लगी। घर की मालकिन 78 साल की महिला की आग की चपेट में आने से जान चली गई। आसपास के लोगों का अनुमान है कि आग रसोई से शुरू हुई थी।

आग लगने की खबर सुनकर महिला का पोता उसे बचाने के लिए दौड़ा। जब वो रसोई के पास पहुंचा तो उसकी दादी दरवाजे के पास बेहोश पड़ीं थीं। वो किसी तरह उन्हें खिड़की से बाहर निकालने में कामयाब रहा, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुकी थीं। दादी को बचाने के दौरान पोता भी आग की चपेट में आ गया है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है।