Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

जयपुर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मनेगी दिवाली, मुस्लिम पटाखा विक्रेता ने पटाखों पर दी 50 फीसदी की छूट

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिवाली की तरह से मनाने का आह्वान किया गया है जिसके बाद पटाखों की मांग भी बढ़ गई है। इस मौके पर राजस्थान के जयपुर में एक मुस्लिम पटाखा विक्रेता  जहीर अहमद ने अपने पटाखा प्रोडक्ट पर 50% छूट देने की पेशकश की है। ये मुस्लिम परिवार कई सालों से पटाखे बना रहा है। 

मूल रूप से अफगानिस्तान का "शोरगर परिवार" कई सालों से राजस्थान की राजधानी जयपुर में रह रहा है और जयपुर राजघरानों के लिए पटाखे बना रहा है। एनएम फायरवर्क्स के मालिक जहीर अहमद का कहना है कि ये शहर कई समुदाय रहते हैं और यहां पर गंगा जमुनी तहजीब का शानदार उदाहरण है। 

उनका कहना है कि ये छूट राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आतिशबाजी करने के लिए है। दुकान पर पहुंचे एक खरीदार ने कहा कि पटाखे जरूरी हैं, क्योंकि वो अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दूसरी दिवाली की तरह मनाएंगे।