Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भीषण गर्मी की चपेट में ओडिशा, परीक्षा टालने की मांग को लेकर धरने पर बैठीं यूनिवर्सिटी की छात्राएं

ओडिशा के भुवनेश्वर शहर में रमा देवी महिला यूनिवर्सिटी की छात्राएं सड़क पर उतर आईं हैं। भीषण गर्मी से परेशान सेकेंड ईयर की छात्राएं कॉलेज प्रशासन से चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहीं हैं। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने परीक्षाओं को टालने के लिए प्रशासन से कई बार अनुरोध किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के बाद उन्होंने हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है।

दरअसल ओडिशा पिछले कई दिनों से लू की चपेट में है। प्रशासन ने स्कूलों को गर्मी की छुट्टियां पहले करने का आदेश दिया है। साथ ही लोगों को दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलने से बचने की हिदायत दी गई है।