Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बिहार ट्रेन हादसा: घायलों की संख्या बढ़कर 40 हुई, सुरक्षित बचे लोग राहत ट्रेन से कामाख्या के लिए रवाना

बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात हुए ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए हैं। रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी दी। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश रघुनाथपुर में हादसे वाली जगह पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक बहाली के कामों का जायजा लिया।

तरुण प्रकाश ने पीटीआई वीडियो को बताया कि जांच के बाद हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा। फिलहाल रेलवे की प्राथमिकता पटरियों को साफ करना और ट्रैक पर सामान्य यातायात बहाल करना है। कई घायलों का इलाज बक्सर और आरा के अस्पतालों में चल रहा है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को पटना एम्स लाया गया है।

केंद्रीय मंत्री और बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने पटना एम्स के निदेशक के साथ बातचीत भी की है। अश्विनी चौबे को बताया गया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।