Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Nuh Violence: नूंह में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी, 3 एफआईआर दर्ज

Nuh Violence:  नूंह की मौजूदा स्तिथि को देखते हुए सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासन की टीम कड़ी नजर रख रही है। इस मामले को लेकर लगातार मॉनीटरिंग करते हुए अफवाह फैलाने वालों को कड़ी कार्यवाही की जा रही है, अभी तक 3 एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

नूंह जिला के एसपी वरूण सिंगला का कहना है कि जिला पुलिस की टीम द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर होने वाली जानकारी की गहनता से जांच की जा रही है, उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा साइबर सैल और सोशल मीडिया विंग की टीम द्वारा 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भड़काऊ मैसेज को अपने अकाउंट से शेयर करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और बिना पुष्टि किए किसी पर भी प्रतिक्रिया ना दें, ऐसे समय में किसी के बहकावे में ना आएं।

Nuh Violence:  उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने वालो की सीसीटीवी के जरिये पहचान की जा रही है और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा,  इतना ही नहीं वीडियो और सीसीटीवी से आरोपियों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही जिले में शान्ति बनाये रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं, जिनके नंबर-112 , 8930900281 , 9050317480, 8397087480 हैं. इन हैल्पलाइन नंबरों पर फोन करके लोग किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना और अफवाह की जानकारी दे सकते हैं।