Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सीएए को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता, पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह

कोलकात्ता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि,"नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि ये देश का कानून है।" उन्होंने कहा कि इस मु्द्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को गुमराह कर रही हैं।

मंगलवार को यहां नेशनल लाइब्रेरी में राज्य बीजेपी के सोशल मीडिया और आईटी विंग के सदस्यों की एक बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीएए को लागू करना पार्टी की प्रतिबद्धता है। अमित शाह ने विश्वास जताया कि पार्टी राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 35 से अधिक सीटें हासिल करेगी। 2019 के चुनावों में बीजेपी ने 18 सीटें जीती की थीं।