Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेंटल हो गए हैं नीतीश... बीजेपी ने कर दी इस्तीफे की मांग

बिहार की राजनिति मे हमेशा कोई न कोई बवाल होता रहता है लेकिन इस बार ये बवाल बेकाबू हो गया  है। नितीश बाबू के एक बयान  के बाद से  राज्य ही नहीं पूरे देश में बखेड़ा  खड़ी गया है। सीएम नितीश ने जो बयान दिया अब वो उनकी फिसलती जुबान मानो या फिर उनके पद के मय में आपे से बाहर आकर दिया हो खैर कुछ हो या तो उनकी निजी मानसिकता  है इस बार जो उन्होंने जनसख्यां नियंत्रण पर जो बयान दिया उसके बाद से सियासी मोर्चा काफी गरम हो गया है।  

 दरअसल सीएम  नीतिश कुमार  संसद के चल रहे शीत कालीन सत्र के दौरान जनसंख्या नियत्रंण को काबू करने के लिए सेक्स एजूकेशन पाठ पढाया कि उसके बाद से  वो खुद लपेटे में आ गए उनकी जमकर फजीहत होने लगी है लोग सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए तरह तरह से प्रतियाओं से निशाना साधने में लगे हुए। बहरहाल सीएम ने बिगडते महौल को भापते मांफी भी मांग ली लेकिन  इसके बाद भी ये वाल मामला इतनी जल्दी थमने वाला नहीं है।  इतना ही नहीं सीएम के महिलाओं को लेकर दिए गए अश्लील बयान पर महिला आयोग ने भी कड़ी निंदा की है साथ ही सीएम को फटकार भी लगाई है।

अब ऐसे में सुलगते शोले में बिजेपी कहा चूकने वाली थी वो भी सुनहरा मौका भुनाने में लग गई औ सीएम को बेह जनकर कटाक्ष भी किया है. सीएम के बयान पर प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुनार ने बिहार का अपना किया महिलाओं का अपमान किया बै जो कि ये किसी राज्य के सीएम को ऐसी अनर्गल बातें करना किसी भी हाल में उचित  नहीं है। ये राज्य की गरिमा  के साथ मजाक किया गया है। ऐसे में उन्हें जरूरत हे कि बिना देर कि त्तकाल पद से इस्तीपा दे देना चाहिए।

इतना ही नहीं विजय सिन्हा ने ये भी कहा है कि वो पूरी तरह से मेंटल हो चुकें है उन्हें किसी अच्छे डाक्टर की  जरूरूत है। उनकी बढती उमर् , साथ ही उनकी यादाश्त भी कमजोर पड़ी गई है। उनके  इस अभ्रद बयान के बाद से उन्हें इस प पर बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं है।  इस  बयान  के बिहार को शर्म सार कर दिया है बिहार की   मर्यादा का तार तारकर दिया है जो कि बेहद  ही  अशोभनीय और निंदनीय है ऐसे जोशीले बयानों से तो वो बिहार में जातीय उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं।इस उचित होगा वो  सीएम पर  से  अभी इस्तीफा देदे।