Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नीतीश कुमार ने राजनीति की नई परिभाषा दी

बिहार में सियासी भूचाल लाने के बाद नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. सरकार के गठन के साथ मंत्रिपरिषद में शपथ लेने वालों मंत्रियों में जातीय अंकगणित को ध्यान में रखा गया लेकिन किसी मुस्लिम और महिला विधायक को जगह नहीं दी गई है. नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ-साथ इंडिया गठबंधन को भी झटक दे दिया है. अब विपक्ष के नेताओं ने नीतीश पर हमला तेज कर दिया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोबारा NDA में शामिल होने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने देश के लोगों को राजनीति की नई परिभाषा बताई है. जो कुछ बिहार में हो रहा है, उससे देश के लोग राजनीति में भरोसा करना छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि देश के लोगों का राजनीतिक दलों पर कोई भरोसा नहीं रहेगा. वे कोई भी बात करें, कोई भी वादा करें उनके वादों का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.