Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Odisha: बिना इजाजत पुरी के जगन्नाथ मंदिर में नौ बांग्लादेशी, पुलिस ने हिरासत में लिया

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर में बिना इजाजत के घुसने के आरोप में ओडिशा पुलिस ने नौ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कई बांग्लादेशी गैर-हिंदुओं ने नियमों का उल्लंघन करते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश की। सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें रविवार शाम को हिरासत में लिया गया।

पुरी के एएसपी सुशील मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया। मंदिर के नियमों के मुताबिक केवल हिंदुओं को ही मंदिर में जाने की इजाजत है। सुशील मिश्रा ने कहा कि अगर वे गैर-हिंदू पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।