Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में चार लाख से ज्यादा सैलानी पहुंचने पर बना नया रिकॉर्ड

श्रीनगर में राजसी ज़बरवान पहाडियों की तलहटी में बने इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसे एशिया का सबसे बडा ट्यूलिप गार्डन कहा जाता है। इस सीज़न में यहां 68 किस्मों के 17 लाख से ज्यादा ट्यूलिप खिले हैं। 23 मार्च को इसे लोगों के लिए खोलने के बाद यहां देश और दुनिया भर से आने वाले सैलानियों का तांता लगा है।

ट्यूलिप का सीजन खत्म होने को है, बावजूद इसके यहां लोगों का आना जारी है। वो यहां की कुदरती खूबसूरती का जमकर लुत्फ उठाना चाहते हैं। इस सीज़न में यहां करीब तीन हजार विदेशी सैलानियों समेत चार लाख से ज्यादा पर्यटक देश भर से आ चुके हैं। यहां आए सैलानियों को फूलों के साथ सेल्फी लेते है। यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

ट्यूलिप गार्डन की स्थापना 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने की थी। तब से इस श्रीनगर की अहम जगहों में शामिल किया जाता है।