Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नया भारत जानता है कि अपनी सीमाओं और लोगों को सुरक्षित कैसे रखना है, राजस्थान में बोले सीएम योगी

Rajasthan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नया भारत जानता है कि अपनी सीमाओं की रक्षा कैसे करनी है और अपने लोगों की सुरक्षा कैसे करनी है।

सीएम आदित्यनाथ ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' की रिपोर्ट का जिक्र कर रहे थे, जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय खुफिया एजेंसियां 2019 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए साहसी दृष्टिकोण के तहत पाकिस्तान में टारगेट किलिंग में शामिल थीं।

उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि रिपोर्ट का आधार और स्रोत क्या है लेकिन ये नया भारत है, जो जानता है कि अपने लोगों को सुरक्षा कैसे करनी है।" आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत का सम्मान करती है।

उन्होंने कहा कि जब कोई भारतीय नागरिक विदेश जाता है तो उसे सम्मान मिलता है। सीमाएं सुरक्षित हैं, नक्सलवाद, उग्रवाद और आतंकवाद खत्म हो गया है। योगी आदित्यनाथ दौसा में बीजेपी उम्मीदवार कन्हैया लाल मीना के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया। 

दौसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीना को मैदान में उतारा है और उनका मुकाबला कांग्रेस के मुरारी लाल मीना से होगा। आगामी 18वीं लोकसभा के 25 सदस्यों का चुनाव करने के लिए राजस्थान में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होंगे। दौसा में 19 अप्रैल को मतदान होगा।