Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने पार्टी बदलने की अटकलों का खंडन किया, कहा- बीजेपी फैला रही अफवाह

Madhya Pradesh: कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव से पहले उनके और उनके पिता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि अगले एक-डेढ़ महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता अफवाह फैला रहे हैं कि मैं और कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि एक डेढ़ महीने में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। भाजपा के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि कमलनाथ जी भाजपा में जा रहा हूं। मैं भाजपा में जा रहा हूं। मैं आज इस सभा में स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ना ही कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे हैं ना ही नकुल नाथ भाजपा में रहे हैं।"