Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

ISIS को फंडिंग करने के आरोप में नासिक का इंजीनियर गिरफ्तार, सीरिया भेजा था पैसा

Nashik: महाराष्ट्र एटीएस ने बुधवार  को नासिक से एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का समर्थन और फंडिंग करने का आरोप है। एटीएस के मुताबिक 32 साल का ये आरोपित इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करता है। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी के साथ, महाराष्ट्र एटीएस ने "आईएसआईएस समर्थन और वित्तपोषण के अंतरराष्ट्रीय संपर्कों" का खुलासा किया है। अधिकारी के अनुसार इंजीनियर मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर नासिक शहर में एक आयात-निर्यात का कारोबार करता है। जांच के दौरान पता चला है कि उसने आईएसआईएस को तीन बार पैसा ट्रांसफर किया है। आतंकवाद निरोधी दस्ता अब इंजीनियर के दूसरे राज्यों में सहयोगियों की जानकारी खंगाल रही है।

एटीएस ने नासिक में इंजीनियर के ठिकाने की तलाशी ली। जहां से आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप और पेन ड्राइव समेत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए। एटीएस के अधिकारी ने बताया कि आतंकी आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित इंजीनियर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 31 जनवरी तक 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।